Monday 1 June 2015

एक क्लिक में रिमूव करे सभी फेसबुक लाइक

Posted by- radiateashok
एक क्लिक में रिमूव करे सभी फेसबुक लाइक

काफी समय से फेसबुक इस्तेमाल करने के दोरान आपकी रुचियां बदल गई है ? क्या आपने जिन पेजेज को पहले लाइक किया है , उनका कंटेंट अब आपको पसंद नहीं आता ? क्या आप चाहते है की आप उन सभी या कुछ पेजेज को अनलाइक कर दे ,  जिन्हें आपने पूर्व में लाइक किया था | जिससे आपकी  वाँल कल्टर – फ्री यानि साफ – सुथरी नजर आने लगे ? पेजेज अनलाइक करना काफी टेढ़ा काम है , क्योंकि इसके लिए आपको एक – एक पेज को ढूँढना पड़ता है और उसके बाद उसे अनलाइक करना होता है | यदि आपके लाइक किये गए पेजेज की संख्या सेकड़ो या हजारो में है, तो  यह काम और भी मुश्किल हो  जाता है | लेकिन आप यह काम एक सर्च से आसानी से कर सकते है | और उसके बाद पलक झपकते ही एप अपने नापसंदीदा पेजेज को अन लाइक कर सकते है | ये काम आसान नहीं है पर हम आपको यहाँ बता रहे है की यह काम आसानी से कैसे किया जा सकता है
हमारे बताये अनुसार पेज को फॉलो करो

 एक क्लिक पर यूँ करे फेसबुक पेजेज को अनलाइक  

इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कीजिये और उसके बाद एड्रेस बार में निचे दिया गया पता ओपन कीजिये –



यहाँ आपको एक ही जगह उन सभी पेजेज की जानकारी मिल जाएगी ,जिन्हें आप लाइक कर  चुके है | साथ ही हर पेज के सामने उसे अन लाइक करने का ऑप्शन भी दिया होगा , जिससे आप पेज को आसानी से अन लाइक कर सके | और  आप अपनी पसंद के अनुसार इस लिस्ट को चंद मिनट्स में ही अपडेट कर सकते है और अपने लाइक्स की संख्या को घटा सकते है | अगर आपको पेजेज को अन लाइक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट्स करे हम आपकी सहायता करेंगे 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score