Friday 1 May 2015

एक फ़ोन में वाट्सएप के दो अकाउंट्स

Posted by- radiateashok

आपके पास डुअल सिम एंड्राइड फोन है और दोनों ही नंबर्स लोगो के बिच डिस्ट्रीब्युट किये गए है | ऐसे में आप चाहते है की इस पर वाट्सएप जैसा लोकप्रिय और काम का एप दोनों नंबर्स के साथ ही काम करे | वाट्सएप सीधा आपको इस तरह की सुविधा नहीं देता | आप एक नंबर से दुसरे नंबर के बिच स्विच तो कर सकते है , लेकिन दुसरे नंबर पर जाने में आपको पहले नंबर को हटाना होता है | अब कुछ एप्स इस तरह की भी सुविधा उपलब्ध करा रहे है , जो आपको दोनों नंबर्स पर  वाट्सएप का इस्तेमाल करने की अनुमति देते है | निचे दिए गए तरीके को आजमाने से पहले फ़ोन पर अपने वाट्सएप अकाउंट के मेसेज और डेटा का फुल बैकअप लेना नहीं भूले | क्योकि इसमें आपको अपने मोजुदा एप का डेटा डिलीट करने की जरुरत होती है | बैकअप लेने की सुविधा आपको वाट्सएप की चैट सेटिंग्स में मिलेगी |

एंड्राइड फ़ोन पर यूँ शुरू करे दो वाट्सएप अकाउंट्स 

बैकअप लेने के बाद अपने वाट्सएप एप का डेटा क्लिअर कर दे अब आप /sdcard /वwhatsApp फोल्डर में जाकर इसे रीनेम करे और इसका नाम OGWhatsApp कर दे | अब ऑफिशियल वाट्सएप को अनइंस्टाल कर दे और उसके बाद फ़ोन पर यह app डाउनलोड करे –
http :// ogehatsapp.en.uptodown.com/android
यह आपसे नंबर पूछेगा | इसे वह पुराना नंबर दीजिये ,जिसे अभी तक आप वाट्सएप पर इस्तेमाल करते थे | इसके बाद प्ले स्टोर से  ऑफिशियल वाट्सएप डाउनलोड कर इसे नए नंबर से एक्टिवेट करे | एक फ़ोन पर दो वाट्सएप अकाउंट तैयार है |
http :// ogehatsapp.en.uptodown.com/android
इस लिन्क द्वारा आप आसानी से एक फ़ोन में दो वाट्सएप अकाउंट
चला सकते है |
यह बहुत ही आसान तरीका है


  अगर इसमें कोई दिक्कत आ रही है तो प्लीज मेल करे 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score