Friday 8 May 2015

मोबाइल फ़ोन पर लगाएं भूकंप का पता

Posted by- radiateashok
मोबाइल फ़ोन पर लगाएं भूकंप का पता

हाल ही भूकंप के शक्तिशाली झटको ने नेपाल को हिला कर रख दिया है और इसके साथ ही उतरी भारत के राज्यों में भी इन भूकंप के झटको को महसूस किया गया | भूकंप के बाद भी ट्रेमर्स और आफ्टरशाँक्स  आते राहे और हर व्यक्ति भूकंप को लेकर आशंकित रहा | स्मार्टफ़ोन ने जहाँ यूटिलिटी के कई टूल्स उपलब्ध करवाए है वही यह ऐसी जानकारिया देने में भी सक्षम है , जो जान की हिफाजत भी कर सकती है | ऐसी ही एक सुविधा है –सिस्मोग्राफी , जिसे आप बिना किसी एप के डाउनलोड किये ही इस्तेमाल कर सकते है | इसके जरिये आप यदि मोबाइल फ़ोन या टेबलेट को किसी फ्लैट टेबल पर रख देंगे और इसमें आने वाली सीधी रेखा यदि इधर – उधर हिलने लगे , तो समझ लीजिये की भूकंप है | भूकंप की तीर्वता कितनी अधिक है , यह आपको रेखा के विचलन के आधार पर पता चलता है |  सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको कुछ भी अलग से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं , यह बिल्ट – इन टेक्नोलॉजी के आधार पर ही काम करता है |

मोबाइल फ़ोन से यूं पता लगाएं की धरती कितनी हिली !

इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन या टेबलेट पर गूगल क्रोम या सफारी ब्राउज़र पर निचे दिए गए वेबपेज को ओपन कीजिये –



अब इसे किसी फ्लैट टेबल पर रख दीजिये | इसकी जावा स्क्रिप्ट पर आधारित प्रोग्रामिंग से यह हल्के से हल्के मोशन को डिटेक्ट करता है और उसका असर स्क्रीन पर दिखाता है | 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score