Sunday 31 May 2015

ऐसे बने सोशल मिडिया मास्टर

Posted by- radiateashok
ऐसे बने सोशल मिडिया मास्टर

सोशल मिडिया में हर समय टॉप पर बने रहना काफी मुश्किल है | अगर आपके पस एक से ज्यादा अकाउंट है तो उन्हें हैंडल करना और भी मुश्किल है | जानते है की किस तरह खुद को सोशल मिडिया मास्टर बनाया जाये |

मैनेज करे मल्टीप्ल अकाउंटस्

आज कई लोगो के पास मल्टीप्ल सोशल मिडिया अकाउंटस् है | एक ऐसी चीज को अलग – अलग नेटवर्क पर पोस्ट करने में काफी समय लगता है | इसके लिए आपको अलग – अलग साइट्स पर जाकर साइन इन करना पड़ता है | कुछ नेटवर्क्स आपको अपने साथ में दुसरे नेटवर्क से भी जुड़ने की इजाजत देते है | उधारण के तौर पर फेसबुक से आप ट्वीटर से कनेक्ट हो सकते है | ट्वीटर आपको फेसबुक से जुड़ने की इजाजत देता  है |


Everypost

इंटरकनेक्ट तरीका तभी अच्छी तरह काम करता है , जब आप फेसबुक और ट्विटर से जुड़े हो | अगर आप दुसरे सोशल नेटवर्क जैसे गूगल प्लस ,pintrest ,linkedin , और टम्बलर इस्तेमाल करते है तो आपको एक ऐसे टूल की जरुरत पड़ेगी , जो इन सभी पर एक साथ पोस्ट कर सके | इसके लिए आप everypost (http://everypost .me) इस्तेमाल कर सकते है यह 9.99 डॉलर प्रति माह में आपको सर्विस देता  है

Buffer

यह टूल multiple सोशल नेटवर्क्स पर पोस्ट्स को शिडयूल करने में मददगार है | इसका फ्री अकाउंट आपको हर नेटवर्क के एक प्रोफाइल से जुड़ने का मोका देता है | ज्यादातर यूजर के लिए यह पर्याप्त होता है | वह फेसबुक , ट्विटर , लिंक्डइन ,और pintrest के साथ काम करता है | आप हर नेटवर्क पर दस पोस्ट कर सकते है आप image अटेच कर सकते है ,लिंक को अपने आप छोटा कर सकते है और इ-मेल से पोस्ट कर सकते है  |

फेसबुक

एक फ्री ब्राउज़र एक्सटेंशन f.b.(fluff busting) purity फेसबुक से हर तरह की समस्याएं खत्म कर देता है | अगर आप फेसबुक पर लगातार कैंडी क्रश invites ,अनजानी ज्योतिषी राय और नॉन सेंस updates से परेशान है तो  यह आपकी काफी मदद कर सकता है  | यह firefox क्रोम ,सफारी ,ओपेरा और  maxthon वेब  ब्राउज़र पर फ्री और compitible है | इसमें कई तरह के उपयोगी फीचर्स है , जो सिर्फ वही देखने में मदद करते है , जो आप पसंद करते है  |

Nutshellmail


अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जाल में पूरी तरह से फंस चुके है और दिनभर में कई बार इन साइट्स पर जाकर updates चेक करते है तो इस सर्विस से राहत मिल सकती है यह फ्री डायजेस्ट ई मेल भेजती है | उधारण के तोर पर फेसबुक के  लिए यह नई फ्रेंड रिक्वेस्ट , बर्थडे रिमाइंडर , स्टेटस अपडेट और फोटोज के बारे मे जानकारी देगी | ट्विटर के लिए यह आपको बताएगी की किसने आपको फॉलो किया और किसने अनफोलो |

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score