Thursday 24 September 2015

जीवन को बदल देने वाली सच्ची कहानी

Posted by- radiateashok

जीवन को बदल देने वाली सच्ची कहानी

आप शायद माने या न माने , पर हमारे जीवन के छोटे से छोटे कार्य भी हमारे जीवन में महत्पूर्ण भूमिका निभाते है | इसलिए कहा जाता है की आप जब भी किसी से मिले , पुरे जोश से मिले , हमेशा दुसरो की मदद करे और जो काम करे पूरी ईमानदारी से करे | फिर देखिये आपके जीवन में कैसे नए – नए रास्ते खुलते चले जाते है |

motivational story
motivational story

इसी बात को प्रमाणित करती है यह प्रेरक कहानी (motivationall story) जो यह बताती है की आपका अच्छा व्यवहार (healthy and positive attitude) आपके लिए कितना महत्पूर्ण हो सकता है ये कहानी मुझे वाट्स ऐप (whatsapp) से मेरे एक मित्र ने भेजी थी | मुझे ये इतनी पसंद आई की में आप सबके साथ शेयर कर रहा हूँ | क्योकि क्या पता यह किसके दिल को छू जाये , और उसका जीवन बदल जाये |

ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था | वह दिन का अंतिम समय था और सभी लोग घर जाने को तैयार थे | तभी प्लांट में एक तकनिकी समस्या उतपन हो गयी और वह उसे दूर करने में जुट गया | जब तक वह कार्य पूरा करता , तब तक अत्यधिक देर हो गयी , लाईटे बुझा दी गयी , दरवाजे सील हो गए और वह उसी प्लांट में बंद हो गया | बिना हवा व् प्रकाश के पूरी रात आइस प्लांट में फंसे रहने के कारण उसकी कब्रगाह बनना तय था |
लगभग आधा घंटे का समय बीत गया | तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते पाया | क्या यह एक चमत्कार था ? उसने देखा की दरवाजे पर सिक्योरिटी गार्ड टॉर्च लिए खड़ा है | उसने उसे बाहर निकालने में मदद की |

बाहर निकलकर उस व्यक्ति ने सिक्योरिटी से पूछा “आपको कैसे पता चला की में भीतर हूँ?”
गार्ड ने उत्तर दिया – “सर , इस प्लांट में 50 लोग कार्य करते है पर सीर्फ एक आप है जो मुझे सुबह आने पर हेलो व् शाम को जाते समय बाय कहते है | आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे पर शाम को आप बाहर नहीं आये | इससे मुझे शंका हुई और में देखने चला आया|”


वह व्यक्ति नहीं जानता था की उसका किसी को छोटा सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचाएगा | याद रखे , जब भी आप किसी से मिले तो उसका गर्मजोशी और मुस्कराहट के साथ सम्मान करे | हमें नहीं पता , पर हो सकता है ये आपके जीवन में भी चमत्कार दिखा दे |

Read This:-
जीवन से मत भागो , जिओ उद्देश्य के लिए
एक सड़कछाप व्यक्ति कैसे बना अरबपती 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score