Monday 18 May 2015

Whatsapp का नया फीचर,दोस्तों को अब तुरंत भेजो पैसा

Posted by- radiateashok
Whatsapp का नया फीचर,दोस्तों को अब तुरंत भेजो पैसा

जी हां दोस्तों Whatsapp के द्वारा आप अपने दोस्तों को आसानी से  पैसे भेज सकते है आइये जानते है इसके बारे में ..
अगर रात को पार्टी करते हुए आपके पास पैसे खत्म हो जाये तो घबराइएगा नहीं क्योंकि अब आप अपने दोस्तों से  Whatsapp पर तुरंत ही पैसा मंगवा सकेंगे |


देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने सोशल मीडिया चेनल Whatsapp ,facebook,tiwtter,email list और phone contect list के साथ मिल कर instant मनी ट्रान्सफर की शुविधा शुरू की है | एक्सिस बैंक की ping pay service नामक इस सेवा का मुकाबला ICICI बैंक की POCKETS और HDFC बैंक की chiller सेवाओ से होगा इस सेवा के बारे में विस्तार से बताते हुए एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटीव राजीव आनंद ने बताया की यह केवल एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पैसा डिमांड कर सकते है | जहाँ दूसरी सेवाओ में मनी ट्रान्सफर होने में  आधा घंटे का समय लगता है वह ping pay सर्विस में यह काम तुरंत होगा |

कैसे होगा मनी ट्रान्सफर


एक ट्रांसेक्शन की लिमिट पचास हजार रूपए है | यूजर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाकर अपना एक्सिस बैंक ऑनलाइन अकाउंट या डेबिट कार्ड को उससे एसोसिएट कर सकेंगे | पाने वाले यूजर को फण्ड ट्रान्सफर का sms उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिल जायेगा | सेन्डर को भेजा जाने वाला अमाउंट भरकर और कोड बनाना होगा और इसे पाने वाले के साथ शेयर करना होगा | इसके बाद जैसे ही वह सेंड बटन दबाएगा तो पैसा तुरंत ही ट्रान्सफर हो जायेगा | पैसा पाने वाले यूजर के पास IMPS का इस्तेमाल करते हुए उससे अपने खाते में ट्रान्सफर करने के लिए पंद्रह दिनों का समय होगा | अगर वह इस दोरान यह पैसा ट्रान्सफर नहीं करता है तो फिरर यह पैसा वापस RETURN होकर सेन्डर के खाते में चला जायेगा |

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score