Friday 29 May 2015

क्रेडिट कार्ड का यूज ऐसे करे

Posted by- radiateashok
क्रेडिट कार्ड का यूज ऐसे करे

यंगस्टर्स हो या अन्य लोग क्रेडिट कार्ड तकरीबन आजकल सभी यूज करते है क्योंकि इससे कैश के झंझट से छुटकारा मिल जाता है ,लेकिन क्रेडिट कार्ड का यूज करते समय कुछ सावधानियां बरतने की भी जरुरत होती है |  आज हम आपको बताएंगे ये सावधानियां –
खरीददारी पर करे पूरा भुगतान



आप जो भी सामान खरीदते है उसका पूरा भुगतान करे | अगर अधूरी रकम का भुगतान करेंगे तो बाकि बची रकम पर आपको ब्याज देना पड़ेगा और एक तरह से इस पर ब्याज लगने का चक्र चल जायेगा जब तक की आप पूरी बकाया रकम का एकमुश्त भुगतान न कर दे | ऐसे में महीने का जो भी बिल आये पुरे का भुगतान करे | पूरा भुगतान नहीं करने पर नकारात्मक छवि भी बनती है |
क्यों करे क्रेडिट कार्ड का यूज

लोग अकसर यह सोचते है की उनके पास क्रेडिट कार्ड है तो एटीएम कार्ड का यूज क्यों करे | कई बार तो ऐसा भी होता है की अगर बैंक अकाउंट में प्रयाप्त कैश होने पर भी आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते है तो आपको कैश निकालने के लिए  फीस देनी होती है  ऐसे में जहाँ तक हो क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालें |
इनका रखे ध्यान

रूम किराया , कर्ज एवं अन्य भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करे | जब आप शोपिंग करते है तो उसमे कई कैशबैक ऑफर होता है और कई में आपको शॉपिंग करने पर आपको पॉइंट्स रिवार्ड्स किये जाते है जो आपके लिए फायदेमंद है | लेकिन रूम किराया , कर्ज , यात्रा भाड़ा आदि के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो वहां से कुछ भी वापस नहीं मिलेगा | इसलिए इन जगहों पर क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं करे |

विदेशी भुगतान से बचे


क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना तो आसान लगता है लेकिन बाद में कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है | कई क्रेडिट कार्ड्स पर विदेशो में लगने वाले चार्ज नाममात्र लगते है , लेकिन वास्तव में वे बहुत अधिक होते है | वहां क्रेडिट कार्ड के स्थान पर वहां की स्थानीय करेंसी में भुगतान करना ज्यादा सही रहेगा |  

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score