Tuesday 16 June 2015

फुजियो मिताराई

Posted by- radiateashok
फुजियो मिताराई
केनन के चेयरमैन


23 sep.1935 में जन्मे फुजियो मिताराई केनन के चेयरमैन और सिईओ है |केनन टोक्यो स्थित ऐसी कंपनी है, जिसे केमरे और इससे जुड़े उपकरण बनाने में महारत हासिल है | फुजियो के पिताजी डाक्टर थे | उनके भाइयो ने भी इसी कैरियर को चुना, पर फुजियो ने अलग रस्ते पर चलने की ठानी | 1961 में छुओ university से कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने केनन ज्वाइन की | गोरतलब है की इस कंपनी को उनके अंकल ताकेसी मिताराई ने स्थापित किया था |
बनाई कई ठोस योजनाये

मिताराई का १९६६ में पहली बार अमरीकी ऑफिस में ट्रान्सफर हुआ, उस समय कंपनी बड़ी कंपनियों से मुकाबला करने की योजना बना रही थी | यहाँ उनकी बिजनेस परफोर्मेंस काफी ख़राब थी | बिजनेस से होने वाला लाभ काफी कम था, लेकिन मिताराई ने अंकल के बिजनेस को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए कई ठोस योजनाये बनाई | ये योजनाये काफी सफल भी रही |
अपनाई नई मैनेजमेंट स्टाइल

मिताराई ने सिईओ का कार्यभार सँभालने के बाद कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग के तरीको और रिकॉर्ड कीपिंग टेक्नोलॉजी में बदलाव किया उन्होंने उन divise को बंद कर दिया, जो फायदा नहीं पंहुचा रहे थे | उन्होंने नई मैनेजमेंट  स्टाइल अपनाई, जिसमे मनेजेर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा संवाद पर जोर दिया गया |
बदलाव से नहीं घबराना चाहिये


मिताराई कहते है की बिजनेस में सफल होने के लिए इसके साथ आपका जुडाव होना काफी जरुरी है | टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों के उत्पादों में तो बदलाव भी तेजी से होते है | इसलिए अपने प्रोडक्ट्स में सुधार और बदलाव से घबराना नहीं चाहिये | कंपनी को ग्राहकों  की जरुरत के बारे में भी समझ विकसित करनी चाहिये, तभी वह लोकप्रिय हो सकती है |

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score