Saturday 6 June 2015

वाई – फाई का न हो मिसयूज

Posted by- radiateashok
वाई – फाई का न हो मिसयूज

घर हो या बाहर आप वाई – फाई का यूज़ करते है , लेकिन क्या आपको पता है की सावर्जनिक जगहों पर वाई – फाई का यूज़ करते समय आपका सिस्टम और डेटा दोनों खतरे में होते है | इसे बचाने के लिए जरुरी है की अगर आप पब्लिक प्लेस में वाई – फाई फेसेलिटी का लाभ उठा रहे है तो अपने कंप्यूटर की सेटिंग पर ध्यान दे जिससे आपके सिस्टम और डेटा को कोई खतरा नहीं हो |
 गोरतलब है की होटल , रेस्टोरेंट्स , रेलवे स्टेशन या अन्य किसी पब्लिक प्लेस में वाई – फाई नेटवर्क उतने सेफ नहीं होते जितना आप सोचते है | उनमे पासवर्ड होता है और हजारो लोगो के साथ नेटवर्क शेयर होता है ऐसे में एक ही नेटवर्क पर काम करते हुए किसी के यूजरनेम और पासवर्ड को चुराना बेहद आसान हो जाता है | हम आपको इससे बचने के लिए कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आपका नेटवर्क पब्लिक प्लेस पर वाई – फाई यूज़ करते समय सिक्योर रहे |
शेयरिंग करे ऑफ

पब्लिक नेटवर्क पर आने के बाद आपको फाइल , फोल्डर , प्रिंटर या बाकि चीजे दुसरो से शेयर बंद करनी चाहिए | इसके लिए आप सिस्टम में जाकर कंट्रोल पैनल ओपन करे | नेटवर्किंग और शेयरिंग सेंटर पर क्लिक करे इसके लेफ्ट साइड में चेंज एडवांस शेयरिंग सेटिंग्स का ऑप्शन आता है इसे क्लिक करे | यहाँ आकर आपको फाइल और प्रिंटर शेयरिंग को ऑफ करना है |
फायरवॉल  करे इनेबल

आजकल ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम बेसिक  फायरवॉलके साथ ही आते है अगर आप भी फायरवॉल यूज कर रहे है तो कोई भी आपके सिस्टम में ताक झांक कर सकता है | इसे रोकने के लिए आपको कंट्रोल पैनल से होते हुए सिस्टम एंड सिक्योरिटी फिर विंडो फायरवॉल में जाना होगा | यहाँ जाकर आप इसे ऑन कर ले |
इसे करे यूज


फेसबुक , जीमेल जैसी साइट्स में एचटीटीपीएस होता है लेकिन अगर आप कोई दूसरी साईट यूज कर रहे है तो  इस पर जरुर ध्यान दे की उसके एड्रेस में एचटीटीपीएस आ रहा है अथवा नहीं |अगर कुछ और आ रहा है तो साइट को यूज नहीं करे | इसी तरह से अगर आप एचटीपिपी  में एस नहीं लागा हुआ है तो उसे तुरंत लॉग आउट करे | सलाह यही है की क्रेडिट कार्ड या बैंकिंग से सम्बंधित कोई काम कर रहे है तो पब्लिक वाई – फाई नेटवर्क का यूज न करे | ऐसे सवेदनशील कामो को घर से ही करना बेहतर होगा | 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score