Monday 15 June 2015

फेसबुक 24 घंटे करता है आपके अकाउंट की निगरानी

Posted by- radiateashok
फेसबुक 24 घंटे करता है आपके अकाउंट की निगरानी

यदि आप इन्टरनेट ब्राउजिंग पर समय बिताते है ,  तो आप फेसबुक की निगरानी में है | इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपका फेसबुक अकाउंट है या नहीं | या फिर आपने उस पर लोग इन किया है या नहीं | सुनकर हैरानी जरुर होगी लेकिन यह सच है |ब्रिटेन की एक आईटी संस्था द्वारा किये गए अध्ययन और जाँच में यह बात सामने आई है की फेसबुक हर  यूजर को ब्राउजिंग के दोरान ट्रैक करता रहता है | जैसे ही आप इन्टरनेट खोलते है , फेसबुक आपके सिस्टम में बनने वाली कूकीज के जरिये इस बात की निगरानी करने लगता है की आप किस वेबसाइट पर जा रहे है ? कहा क्लिक कर रहे है ? और क्या तलाश रहे है ?
फेसबुक क्यों करता है जासूसी फेसबुक हर यूजर के सिस्टम में सेव हुई कूकीज फाइलो के जरिये उसकी रूचि , जरुरत और इच्छाओ के बारे में पता लगाता है | यह जानने के लिए फेसबुक हर यूजर की सर्च हिस्ट्री का पता भी लगाता रहता है | जैसे ही फेसबुक को यह पता चल जाता है की आप इस तरह की सूचनाओ को एक्सेस कर रहे है अथवा किसी तरह के उत्पादों के बारे में सर्च कर रहे है | वह आपको उन्ही प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाना शुरु कर देता है | कहने का अर्थ है की फेसबुक विज्ञापनदाताओ और विज्ञापन कंपनियों को अपने  यूजर की डिमांड बेचता है

क्या होती है कूकीज


कूकीज वो फाइल्स होती है जो किसी भी यूजर द्वारा पिछली बार उपयोग किये गए इन्टरनेट की हिस्ट्री को बताती है | जैसे ही आप कंप्यूटर पर लॉग इन करते है तो फेसबुक का सोशल प्लग  इन्हें डीटेक्ट करता है और कूकीज फाइले फेसबुक को भेजता है | इस तरह से आपकी निगरानी होती है | भले ही फिर  फेसबुक पर आपका अकाउंट न हो , और आपने फेसबुक पेज न खोला हो | पूरी दुनिया में फेसबुक यूजर की संख्या रोजाना बढ़ रही है और यह संख्या १.२ बिलियन से ज्यादा हो चुकी है | फेसबुक अपने प्रत्येक यूजर की हर लाइक के जरिये लगभग एक करोड़ 30 लाख वेबसाइट से जुडा है | इसमें कई हेल्थ और सरकारी वेबसाइट भी शामिल है | 

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score