Monday 8 June 2015

बढ़ाये स्मार्ट फ़ोन की स्पीड

Posted by- radiateashok
बढ़ाये स्मार्ट फ़ोन की स्पीड

अगर आप  स्मार्ट फ़ोन यूजर है तो आपको फ़ोन की स्पीड स्लो होने की समस्या का सामना भी अवश्य करना पड़ता होगा , वजह है फ़ोन में जंक फाइल का एकत्र होना , लेकिन आप चाहे तो अपने मोबाइल की सफाई भी कर सकते है |
 गूगल प्ले स्टोर में ऐसे कई एप्स और फ्री एप्लीकेशन मोजूद है जो यह काम कर सकते है | पेश है ऐसे कुछ खास एप्स  -
बढ़ेगी मेमोरी

एंड्राइड बूस्टर एप की खासियत है इसमें आपको कोई ऐड नहीं मिलेगा और मात्र एक क्लिक से फ़ोन की मेमोरी बढ़ जाएगी और उसकी प्रोसेसिंग फ़ास्ट हो जाएगी

बचेगी पावर

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए क्लीन मास्टर काफी पोपुलर एप है फ़ोन में जमा हुए जंक फाइल्स डिलीट कर देता  है | इससे फ़ोन का स्टोर खाली हो जाता है ,साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे बेकार एप को भी बंद कर देता है जो पावर बचाता है |

डिलीट होगी जंक फाइल

स्पीड बूस्टर एप एंड्राइड opptimizing और क्लीनर एप्लीकेशन है | इसमें फ्री antivirous सिक्योरिटी है जो फ़ोन में सेव 60 प्रतिशत जंक फाइल डिलीट करता है , साथ ही इसमें एप टास्क क्लीनर ,स्टोरेज एनालाइजर जैसे फीचर भी है |

हिस्ट्री होगी डिलीट 
 

सिस्टम क्लीनर फ़ोन के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में गिनी जाने वाली सिस्टम क्लीनर एप कॉल रिकॉर्ड , सर्च हिस्ट्री , जीमेल हिस्ट्री को डिलीट करती है | जिसमे फ़ोन की स्पीड भी बढ़ जाती है | इन apps का उपयोग कर आप आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन की स्पीड बढ़ा सकते है

                    Read This:- वाई – फाई का न हो मिसयूज

0 comments:

Post a Comment

pro kabaddipro kabaddi 2016pro kabaddi livepro kabaddi schedulepro kabaddi live score